जन जागरूकता अभियान के तहत गांव गली में निकल रही है तिरंगा रैली ।

0
387

 

रुद्रप्रयाग – आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा फहराए जाने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में जनपद के सभी विभागों द्वारा अपने-अपने स्तर से आम जनमास को अपने घरो मे तिरंगा फहराने जाने के लिए जागरुक किया जा रहा है।


जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जिला सूचना कार्यालय रुद्रप्रयाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दल देवभूमि उत्तराखंड सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों द्वारा श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों, श्रमिकों, स्थानीय व्यापारियों एवं कार्मिकों को 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुक किया गया।
जनपद के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में जिसमें हाट, सणगू-चोपड़ा, सतनी, पिल्लू आदि में कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्रीय जनता को अपने घरों में तिरंगा फहराए जाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यत्रियों एवं सहायिकाओं के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है तथा राजस्व विभाग द्वारा ग्राम नरकोटा में कार्यक्रम आयोजित कर ग्राम वासियों को अपने घरों में तिरंगा फहराए जाने के लिए जागरुक किया गया हर घर तिरंगा फहराए जाने के लिए लोगों द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here