तिलवाडा।। देर रात को तिलवाडा से दो किलोमीटर दूरी पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ ।ट्रक में तीन लोग सवार थे जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हुई दो अन्य लोगो को sdrf की मद्दत से नदी से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया।
उक्त ट्रक (UK14 CA 5030) में 03 लोग सवार थे जिनमे से 02 घायलों को स्थानीय पुलिस व लोगों द्वारा निकाल कर अस्पताल भिजवा दिया गया था जबकि एक व्यक्ति ट्रक में ही था। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रोप की सहायता से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में उतरकर वाहन तक पहुँच बनाई। वाहन में सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी।
टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के शव को कड़ी मशक्कत करते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।*घायलों का विवरण:-*
1. विशाल पुत्र गगन, 18 वर्ष, निवासी:- पीपलकोटी, चमोली।
2. सुरेंद्र पुत्र प्रेम सिंह, 21 वर्ष, निवासी;- नारायण बगड़ चमोली।
*मृतक का विवरण* :- सूरज।