रुद्रप्रयाग।।रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने कुंड पुल पर मरम्मत का कार्य चल रहा है जिससे इसमें भारी वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद की हुई है और वेकल्पिक मार्ग के रूप विद्यापीठ सड़क का प्रयोग किया जा रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि कुंड पुल की मरम्मत होने तक केवल दुपहिया वाहन ही पुल से संचालित होंगे। पुल की मरम्मत होने तक वाहनों के वैकल्पिक आवागमन के लिए चुन्नी बैण्ड-कालीमठ गेट- गुप्तकाशी तथा गिवाणी गांव- मयाली – गुप्तकाशी वाले मोटर मार्ग का उपयोग किया किया जा सकता है। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के चलते श्री केदारनाथ धाम जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 107 पर स्थित कुंड पुल का ऐबेटमेन्ट (आधार) क्षतिग्रस्त होने के कारण सभी चौपहिया वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here