रुद्रप्रयाग ।।रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग गंगतल के पास रुद्रप्रयाग से अगस्त्यमुनि की ओर जारी रही कार से गंगतल बेंजी मोटर मार्ग की और जा रही मोटर साइकिल से भारी भिड़ंत हुई ।जिसमे मोटर साइकिल सवार को गंभीर चोटों के साथ दोनो पांवों में फेक्चर आया हुआ है मोटर साइकिल सवार की पहचान मोहन लाल ग्राम बावई का बताया जा रहा है स्थानीय लोगो की मद्दत्त से पुलिस के द्वारा घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि भेजा गया है। कार सवार देहरादून से चोपता घूमने के लिए आए हुए है।