रुद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राजमार्ग से जुड़ेंगी जखोली ब्लाॅक की दो पट्टियां।
मोटरपुल निर्माण की वित्तीय स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रीय जनता ने विधायक चौधरी के कार्यालय पहुंचकर जताया आभार ।
फूल माला पहनाने के साथ ही मिष्ठान किया वितरित
बड़मा और सिलगढ़ पट्टी के ग्रामीणों की तीन दशक पुरानी मांग हुई पूरी।
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले की बड़मा एवं सिलगढ़ पट्टी को जोड़ने वाले सिल्ली-चाका 90 मीटर मोटरपुल निर्माण की वित्तीय स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रीय जनता ने विधायक भरत सिंह चौधरी का आभार व्यक्त कर उनके कार्यालय पर पहुंचकर फूल-माला पहनाकर धन्यवाद जताया। ग्रामीणों ने कहा कि मोटरपुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण जनता तीन दशक से संघर्ष कर रही थी। अब जाकर ग्रामीणों की मांग पूरी हो पाई है, जिससे क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल है। मोटरपुल निर्माण से सिलगढ़ और बड़मा पट्टियों के ग्रामीण सीधे केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ेंगे।
बता दें कि सिलगढ़ और बड़मा पट्टी को जोड़ने को लेकर सिल्ली-चाका में मंदाकिनी नदी के ऊपर मोटरपुल निर्माण की मांग की जा रही थी। मोटरपुल की मांग को लेकर ग्रामीण तीन दशक से संघर्ष कर रहे थे। क्षेत्रीय जनता ने अपनी मांग विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चैधरी तक पहुंचाई, जिसके बाद विधायक चौधरी ने जनता की मांग को पूरा करने के लिए कार्यवाही शुरू की। मोटरपुल की स्वीकृति मिलने के बाद ग्रामीणों ने विधायक चैधरी के कार्यालय पहुंचकर आभार जताया। ग्रामीणों ने कहा कि मोटरपुल नहीं होने से ग्रामीण जनता को मीलों पैदल चलना पड़ रहा है। इसके साथ ही स्कूली बच्चे भी हर दिन एक से दो किमी पैदल चलकर स्कूल पहुंचते हैं। तीन दशक से ग्रामीण जनता मोटरपुल निर्माण की मांग कर रही है। इस पुल के निर्माण से ग्रामीणों को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्हें पैदल दूरी नहीं नापनी पड़ेगी और स्कूली बच्चे भी आसानी से स्कूल जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि तीन दशक के संघर्ष के बाद विधायक भरत सिंह चैधरी के अथक प्रयासों से मोटरपुल की स्वीकृति मिली है। इसके लिए उन्होंने विधायक चैधरी का तहदिल से धन्यवाद दिया और फूल माला पहनाकर मिष्ठान वितरित किया।
विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चैधरी ने कहा कि मंदाकिनी नदी पर सिल्ली-चाका के मध्य 90 मीटर स्पान और 500 मीटर पहुंच मार्ग निर्माण की प्रथम चरण की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इसके निर्माण का जिम्मा विश्व बैंक परियोजना को सौंपा गया है। स्वीकृति प्रदान होने पर क्षेत्रीय जनता ने उनके कार्यालय पर पहुंचकर धन्यवाद दिया है।विधायक ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्र की जनता पुल की मांग कर रही थी। मोटरपुल निर्माण के बाद सिलगढ़ एवं बड़मा पट्टी की दो दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ जायेंगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागम सहित व्यवसायिक रूप से बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं। आने वाले समय में और भी महत्वपूर्ण कार्य विधानसभा क्षेत्र में होंगे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार बेहतर सामंजस्य के साथ कार्य कर रही है, जिसके परिणाम स्वरूप क्षेत्र में लगातार विकास कार्य संचालित हो रहे है।