रुद्रप्रयाग ।आज सुबह साढ़े आठ वजे के करीब श्रीनगर से अगस्त्यमुनि की और आरही स्कार्पियो वाहन भटवाड़ी सेन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें वाहन चालक फार्मिष्ट की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर दुर्घटना ग्रस्त वाहन की खोजबीन शुरू की ,वाहन सड़क से 200 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी ,जिसमे वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो रखी थी मृतक की पहचान कुसुमलता उम्र 42 के रूप में हुई जो श्रीनगर गोला मार्किट के रहने वाले है और हाल में अगस्त्यमुनि में रहते है मृतम परकंडी में सरकारी अस्पताल में फार्मिष्ट के पद पर तैनात थी।

बटवाडीसैण के पास एक वाहन दुर्घनाग्रस्त हो गया है जो श्रीनगर से अगस्त मुनि की ओर आ रहा था
सूचना पर SDRF,DDRF टीम को घटनास्थल पर रवाना किया गया
रेस्क्यू टीमों द्वारा घटना स्थल पर पहुचकर रेस्क्यू कार्य चालू किया गया
उक्त घटना मे वाहन चालक महिला सडक से लगभ 150मीटर गहरी खाई मे गिरी हुई थी रेस्क्यू टीमों द्वारा सडक तक लाया गया व
108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया।

घटना का विवरण
वाहन सख्या -Uk07FU9979
वाहन चालक – कुशमलता पत्नी राजीवकुमार
उम्र-42 वर्ष
निवासी -अगस्यमुनी
जिला -रुद्रप्रयाग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here