रुद्रप्रयाग:रूद्रप्रयाग जनपद में दूरस्थ और दुर्गम राजकीय विद्यालयों कार्यरत अतिथि शिक्षकों का पूरा वेतन न दिए जाने से अतिथि शिक्षक नाराज हो गए है। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ जनपद रूद्रप्रयाग के अध्यक्ष आशीष जोशी, महामंत्री चैन सिंह पंवार, उपाध्यक्ष बीना किमोठी, संरक्षक जितेंद्र करासी, कोषाध्यक्ष वासुदेव भट और मीडीया प्रभारी विनय जगवाण के अनुसार खंड शिक्षाधिकारी अगस्त्यमुनि, जखोली, उखीमठ द्वारा अतिथि शिक्षकों का माह मई 2023 का अपूर्ण वेतन भुगतान किया है एवं माह जून 2023 के वेतन भुगतान हेतु स्पष्ट रूप से मना किया गया है जो कि अत्यंत दुःखद होने के साथ अतिथि शिक्षकों का शोषण है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व जनपद में विगत आठ वर्षों में शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन अवधि का मानदेय नियमित रूप से दिया गया। इस प्रकार के मानसिक तनाव और उत्पीड़न के कारण अतिथि शिक्षक पूर्ण मनोयोग से कार्य नहीं कर सकते हैं। इस स्थिति में जनपदान्तर्गत समस्त अतिथि शिक्षक केवल अपने विषय के सापेक्ष शिक्षण
कार्य करने एवं इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की शिक्षणेत्तर विद्यालयी गतिविधियों में सम्मिलित न होने का निर्णय लेते हैं।
आगामी 6 जुलाई को मुख्य शिक्षाधिकारी महोदय द्वारा ली
जाने वाली विभागीय समीक्षा बैठक में उपरोक्त समस्या का समाधान न होने की स्थिति में जनपद के समस्त अतिथि शिक्षक दिनाँक 7 जुलाई से कार्य बहिष्कार करते हुए मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को विवश होंगे।