रूद्रप्रयाग।।विकासखंड अगस्तमुनि के अंतर्गत जिला मुख्यालय से सटी सड़क रुद्रप्रयाग से चोपड़ा मोटर मार्ग के डामरीकरण का कार्य वन टाइम मेंटटेन्स के तहत 13 किमी लंबी सड़क का ₹3.22 करोड़ की लागत के विधायक भरत सिंह चौधरी ने शुभारंभ किया। रुद्रप्रयाग चोपड़ा मोटर मार्ग के डामरीकरण से विकासभवन, कोटेश्वर मंदिर ,शंकराचार्य अस्पताल जाने वाले लोगों के साथ ही तल्लानागपुर क्षेत्र की जनता को आवागमन में सुविधा मिलेगी। सड़क डामरीकरण के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि यह सड़क तल्लानागपुर क्षेत्र की मुख्य सड़क के साथ यह एक महत्वपूर्ण सड़क है। निरन्तर सड़क की डामरीकरण की मांग थी। इसके लिए उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने गुणवत्ता के साथ कार्य को सम्पादित करने के लिए विभाग को निर्देशित किया। साथ उन्होंने कहा कि जल्द ही तल्लानागपुर के धारकोट में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू होगा। साथ ही नर्सिंग कॉलेज और तल्लानागपुर पेयजल योजना फेज-2 का कार्य गतिमान है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में त्वरित गति के साथ विकास कार्य चल रहे है, आगे भी जारी रहेग। इसके साथ ही उन्होंने सरकार के योजनाओं के लाभार्थियों से सवांद किया। एवं आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को वोट एव सपोर्ट देने की अपील की। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री घनश्याम पुरोहित, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन बुटोला श्री रितेश पांडे, श्री सुभाष पुरोहित,गजपाल बुटोला, रमेश त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here