लस्या पट्टी का धनकुराली गांव जुड़ेगा सड़क मार्ग से।
विधायक भरत सिंह चौधरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने किया सड़क निर्माण का शिलान्यास व भूमिपूजन।
राज्य योजना के अंतर्गत 2.5 किमी सड़क का ₹ 84 लाख की लागत से होगा निर्माण।

रुद्रप्रयाग : जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड जखोली के अंतर्गत लस्या क्षेत्र का धनकुराली गांव देश की आजादी के 75 साल बाद सड़क मार्ग से जुड़ने जा रहा है। सड़क का निर्माण का शिलान्यास एवं भूमिपूजन स्थानीय विधायक श्री भरत सिंह चौधरी व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह के द्वारा किया गया। सड़क का निर्माण राज्य योजना के अंतर्गत किया जाएगा। 2.5 किमी लम्बा इस सड़क का निर्माण ₹84 लाख की लागत से होगा। स्थानीय जनता लंबे समय से सड़क की मांग कर रही थी। सड़क निर्माण शुरू होने पर स्थानीय जनता ने खुशी व्यक्त करते हुए फूल-मालाओं के साथ विधायक भरत सिंह चौधरी का स्वागत किया स्वागत किया। सड़क के अभाव में ग्रामीणों को 2 किमी पैदल चलना पड़ता था। जिससे बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं बच्चों को ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के शिलान्यास के अवसर पर ग्राम प्रधान धूम सिह राणा ने विधायक भरत चौधरी व सरकार का धन्यवाद करते हुये कहा कि यह लंबे समय से ग्राम वासियों की मांग थी, आज पूरी हुई है ये गांव के लिए एक बड़ी सौगात है। वही सड़क शिलान्यास के अवसर पर विधायक भरत चौधरी ने जनता को बधाई देते हुए कहा कि सड़क निर्माण में देरी हुई है। सड़क को बहुत पहले बन जाना चाइये था। परंतु वन स्वीकृति मिलने में ज्यादा समय लगा। जिसके कार्य सड़क का निर्माण जल्दी नही हो पाया। उन्होंने की अब जल्द ही धनकुराली गांव तक सड़क पहुँच जाएगी। विधानसभा क्षेत्र में बहुत कम गांव सड़क मार्ग से जोड़ने बाकी रह गए है। उनको भी जल्द जोड़ा जाएगा। साथ ही जहाँ सड़क बन चुकी है, उन पर भी डामरीकरण किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने जनता की समस्याओं को भी सुना एवं सरकार की योजनाओं की जानकारी से अवगत भी कराया। वही कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने सड़क निर्माण के लिए सभी क्षेत्र वासियों को बधाई देते हुए कहा कि बेहतर कार्य कर रही है। सभी गांव को सड़क से जोड़ा जा रहा है। सड़क बनने से ही गांव एवं क्षेत्र का विकास होता है। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट, प्रधान उरोली संजय राणा क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र भण्डारी, मेहरवान रावत, भगवान सिंह, प्रदीप पंवार, आशीष काला संजपाल नेगी, सोहन रावत, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here