केदारनाथ – ग्यारवें जोतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के दर्शन जो भी व्यक्ति सावन के महीने में करता है वो अपने सात पीढ़ियों का उदार करता है । जिस प्रकार से सावन का सोमवार 16 सोमवार जैसा माना जाता है ।वैसे ही बारह जोतिर्लिंग के दर्शन करने से मनुष्य अपनी सात पीढ़ियों का उदार करता है ।सावन के महीने भले ही मौसम की विकटा देखने को मिलती हो लेकिन भोले के प्रति आस्था रखने वालों को बड़ी से बड़ी कठिनाई भी छोटी लगती है ।
आज बाबा के द्वार स्वयम केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री किशन रेडडी सपरिवार केदारनाथ धाम पहॅूचे। उन्होने भगवान भोले नाथ के लिंग दर्शन व रुद्राअभिषेक,जलाभिषेक कर देश व परिवार के लिये सकुशल आशीष मांगा । केदारनाथ के दर्शन करने के बाद बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति व तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों के द्वारा उनका धाम में स्वागत किया गया ।
केंद्रीय संस्कृत व पर्यटन मंत्री द्वारा आदिगुरू शंकराचार्य जी के समाधि स्थल पहुंच कर समाधि में मत्था टेका व विश्वकल्याण के लिये आदि गुरु को याद किया ।केंद्रीय मंत्री द्वारा केदारधाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यो का निरीक्षण व जानकारी प्राप्त की । साथ ही जनपद में पर्यटन विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी भी जिला पर्यटन अधिकारी से प्राप्त की गयी ।