ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेवले परियोजना के 12 वी टनल का ब्रेम थ्रो पूरा।
मैक्स कम्पनी ने डुंगरीपथं से खाकंरा 5.164 किलोमीटर लम्बी टनल का ब्रेक थ्रो किया।
ऋृषिकेश कर्णप्रयाग न्यू रेल लाइन प्रोजक्ट पैकेज 7ए टनल नम्बर 12 का आज ब्रेक थ्रो
खुशी से झूम उठे रेलवे विकास निगम एवं मैक्स कम्पनी के कर्मचारी
मैक्स कम्पनी 7.2 किलोमीटर लम्बी टनल को इससे पहले किया था पूरा,खांकरा से नरकोट के बीच ब्रेक थ्रो।
– देश की बहुप्रतिक्षित ऋृषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन में मैक्स एचईएस कम्पनी ने आज एक और झंण्डा फहराया है। मैक्स कम्पनी आज खांकरा से डुंगरीपथ 5.164 किलोमीटर लम्बी मेन टनल को आर पार कर ब्रेक थ्रो किया जिससे पूरी कम्पनी के कर्मचारी खुशी से झूम उठे और भारत माता की जय और बन्देमातरम से पूरी टनल गूंज उठी इस अवसर पर रेलवे विकास निगम लिमिटेड के अधिकारी भी मौजूद थे।
बीओं- ऋृषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना जिसकी लम्बाई 1.26 किलोमीटर लम्बी लाइन है। जिसका निर्माण कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है। इस परियोजना में 105 किलोमीटर लम्बी 16 टनल हैं जिसमें एक सबसे बड़ी 15 किलोमीटर की लम्बी टनल हैं बाकि सबसे इससे कम की है जबकि 20 किलोमीटर इस परियोजना में रेल लाइन बाहर है। जिसमें पुल अैर स्टेशन है। बाकि सारी सुंरग में र्ह इस परियोजना की खासियत यह है कि ये परियोजना ईकोफ्रेडली हैं इस परियोजना में एक भी पेड़ का नुकसान नहीं हुआ है। जो अपने आप में एक एैतिहासिक है। ये प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रृम प्रोजेक्ट है।
बीओं- आज जब मैक्स कम्पनी द्धारा ब्रेक थ्रो किया गया तो सारे कर्मचारी झूम उठे और भारत माता की जय और बंदे मातरम के नारो से पूरी टनल गुज्यामांन हो उठी।
वाइट- अजय कुमार अतिरिक्त जनरल मैनेजर रेलवे विकास निगम लिमिटेड।
बीओ- इस अवसर पर रेलवे विकास निगम लिमिटेड के अजय क्रूमार अतिरिक्त जनरल मैनेजर ने कहा आज हमारे लिए सौभाग्य की बात है। ये टनल 12 का सबसे खतरानाक जगह से गुजर है जो सिरोहबगड क्षेत्र आता है जो भूगर्भीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा चिन्ताजनक था जिससे हमने पूरा किया है। 94 किलोमीटर लम्बी लाइन का कार्य पूरा हो चुका है।
वाइट- राजेश जी प्रोजेक्ट मैनेजर मैक्स कम्पनी
बीओं- वहीं मैक्स कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने हसंते हुए और खुशी जाहिर करते हुए उन्होने कहा कि आज हमने ब्रेकथ्रो करके एक मील का पत्थर साबित किया हैं और आज बहुत खुशी है। जो चैलने हमें आये थे वे हम सब स्टाफ से धीरे धीरे चुनौतीयों को पार करके आज हम यहां तक पहॅूचे है। जबकि सबसे ज्यादा चुनौती वाली ये टनल एवं सिरोहबगड जैसा क्षेत्र हमारे पास था जिससे हमने धीरे धीरे पार किया है। और आज हमें उसको पूर्ण करने पर सफलता मिली है। सबके सहयोग से ये कार्य पूर्ण हुआ है।
वाइट- बिजय डंगवाल अपर महाप्रबन्धक एक्सपर्ट भू गर्भीय बैज्ञानिक ।
बीओं-बिजय डंगवाल जो इस रेलवे विकास निगम लिमिटेड में अपर महाप्रबन्ध ज्योलिस्ट के अनुसार किसी भी कार्य को करना बड़ा कठिन होता है मैक्स कम्पनी द्वारा जो खांकरा से डुंगरिपन्थ की टनल बनाई गई है आज उसका सफलता पूर्वक ब्रेक थोरो पूरा हुआ है जिसके लिए पूरी टीम बधाई के पात्र है बीच मे जोलोजिकल हिसाब से कठिनाई आई है जिसका 1 किलो मीटर लूज वाले हिस्से में कुछ परिवर्तन करना पड़ा। साथ ही उन्होंने कहा
जुलाई अगस्त 2020 में ये कार्य श्ुरू हुआ था लेकिन कोरोना काल में कार्य शुरू नहीं हो पाया था फिर 2021 में ये कार्य फिर से शुरू किया गया, यह पहला कार्य है जहां जीरों एक्सीडेट हुआ सफलता पूर्वक कार्य किया गया है।