ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लग रहा है घण्टो जाम ।
दो से पांच पांच किलोमीटर सड़क पर गाड़ियों का लगा रहता रेला ।
रुद्रप्रयाग ।।ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर नरकोटा में सड़क के दोनों साइडों से हर रोज जाम ही जाम लगने से वाहन रेंगते हुए नजर आती है ।इस स्थान पर सफर करने वालो को घण्टो इंतजार करने के बाद अपने गंतव्य को जाना होता है।कहि बार चमोली व रुद्रप्रयाग से रेफर मरीचों की एम्बुलेंश घण्टो जाम में फंसे होने से बीमार व्यक्ति के जान भी भारी पड़ जाती है । राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की ऐसी हालत है पांच ,पांच किलोमीटर का लंबा जाम लगा रहा है यदि एक बार जाम खुल भी गया तो फिर आधा घण्टे बाद वही स्थिति देखने को मिल रही है । गाड़ी का लम्बा रेला रैतोली पेट्रृोल पम्प से लेकर सम्राट होटल तक लगा रहता है ।
नरकोटा में आलवेदर और ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे का निर्माण कार्य चल रहा है। आलवेदर के तहत नरकोटा के दोनों छोरों पर पुल का निर्माण कार्य किया जाना है लेकिन आरसीसी कम्पनी द्वारा निर्माणाधीन पुल का कार्य अधर में छोड़ रखा है। इस स्थान पर एक तरफ गाड़ीयों को चढ़ने के लिए चढाई और एक तरफ उतारी के कारण जाम की स्थिति पैदा हो रही है। तो दूसरी ओर ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन की टनल का निर्माण कार्य चल रहा है।
जिससे नरकोटा के आस पास हमेशा लम्बा जाम लग रहा हैं वहीं दूसरी ओर बात करे तो चार धाम यात्रा पीक पर चलने के कारण केदारनाथ ,बद्रीनाथ,हेमकुंड व विश्व प्रसिद्ध फूलो की घाटी का दीदार करने भी इस समय देश विदेश पर्यटक यहां पहुंच रहे है । जिससे लम्बा जाम लग रहा है,जिससे आवागमन करने वालो के साथ साथ राहगीरों,व आस पास ग्रामीणों को भी दिक्कते उठानी पड़ रही है ।रोजाना लगने वाले जाम को देखते हुए रुद्रप्रयाग प्रशासन भी कोई ठोस कदम नही उठा पा रहा है ।और घण्टो जाम में रहने के बाद आवागमन करने समय पर अपने गंतव्य तक नही पहुंच पा रहे है ।