रुद्रप्रयाग श्रीनगर के मध्य सड़क हादसा, महिला की मौके पर मौत
रूद्रप्रयाग और श्रीनगर के मध्य सम्राट होटल के पास एक डम्पर वाहन ने स्कूटी को टक्कर मारी है जिसमें सवार महिला सुमन देवी उम्र 26 वर्ष निवासी पुनाड रूद्रप्रयाग की मौके पर मौत हुई है जबकि दूसरा व्यक्ति महिला का पति संदीप सेमवाल घायल हुआ है। कोतवाली पुलिस ने घायल को प्राइवेट वाहन से जिला चिकित्सालय भेजा जबकि शव को 108 की मदद से पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने डम्पर चालक को हिरासत में ले लिया है और डम्पर को भी कब्जे में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी राजेन्द्र रौतेला ने बताया पूरे मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।