रूद्रप्रयाग ।।ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग रतूड़ा में आज सुबह साढ़े नो बजे के लगभग एक स्कूटी व डंपर की भिड़ंत हो गई ।जिसमे स्कूटी सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।स्थानीय निवासियों ने पुलिस व SDRF को सूचना दी जिसे पुलिस द्वारा मृतक को जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग भेजा गया ।उक्त दोनों वाहन रतुडा से रूद्रप्रयाग की और आ रहे थे।तभी स्कूटी सवार डंपर की चपेट में आ गया और बड़ा हादसा हो गया।मृतक की पहचान राजेन्द्र सिह विष्ट पुत्र रधुनाथ सिह बिष्ट के रूप में की है।