,रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग रुद्रप्रयाग पेट्रोल पम्प में समीप डाट पुलिया से एक बलोरो वाहन 40 फिट नीचे दुर्घटना ग्रस्त हुई है ।वाहन में केवल चालक ही सवार था जिसे स्थानीय लोगो के द्वारा बाहर निकाला गया और हल्की चोटे लगने के कारण अस्पताल पहुंचाया गया।
वाहन दुर्घटनाग्रस्त लगभग 4:55 को आपदा कन्ट्रोल रुम द्वारा सूचना मिली की रुद्रप्रयाग पेट्रोल पंप( बद्रीनाथ हाईवे ) के पास एक वाहन डाट पुल के नीचे लगभग 40फीट नीचे गिर गया है सूचना मिलते ही , DDRF टीम घटना स्थल पर पहुची लेकिन ( उक्त वाहन मैं सिर्फ चालाक ही था)घायल ब्यक्ति को लोकल वह स्थानीय वाहन चालको द्वारा घायल को जिला अस्पताल भेजा गया जिस की हालत सामान्य है
घटना का विवरण
वाहन सख्या -uk11TA1721
वाहन मालिक -मुकेश विष्ट
निवासी -रुद्रप्रयाग
घायल ब्यक्ति -मनोज रावत
उम्र -36
निवासी -कोटद्वार