श्रीनगर : बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग श्रीकोट से आगे डैम साइड के पास देर रात को एक दो पहिया वाहन दुर्घटना ग्र्स्त होने की सूचना पुलिस को 112 पर मिली।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों घायल अचेत अवस्था मे पड़े स्कूटी सवार युवकों को श्रीकोट अस्पताल पहुंचाया जिन्हें चिकित्सक के द्वारा मृत बताया गया ।इन दोनों युवको की पहचान श्रीनगर पुलिस ने रुद्रप्रयाग चन्द्रापुरी के निवासी होने के रूप में की है ।
श्रीनगर पुलिस द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति कहा गया कि 8 बजे सायं को डायल 112 से थाने पर सूचना प्राप्त हुई बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर डैम साइट के पास स्कूटी सवार दो लड़कों को काफी गंभीर चोट आई है ।सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय हमरा कर्मगणों के साथ मौके पर पहुंचे ।मौके पर वाहन संख्या -UK07CA3098 वल्गर खड़ा था जिसके पिछले साइट पर स्कूटी संख्या-UK13A1801 दुर्घटना अवस्था मे थी ।वल्गर के पिछले टायर के नीचे पीछे की साइड से दो व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़े थे जिनको काफी चोट आई हुई थी ।मौके से पुलिस टीम द्वारा 108 की मदद से दोनों घायलों को उपचार हेतु बेस अस्पताल श्रीकोट लाया गया उपचार के दौरान डॉक्टरों द्वारा दोनों घायल व्यक्तियों को मृत घोषित किया। बेस अस्पताल श्रीकोट में दोनों मृतकों के परिजन पिता माता व भाई मौजूद है मृतकों के संबंध में नाम पता पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ दोनों सगे भाई हैं जो कि आज किसी आवश्यक काम से अपने स्वयं के वाहन स्कूटी संख्या-UK13A1801से अपने निवास स्थान ग्राम गबनी चंद्रपुरी जिला रुद्रप्रयाग से किसी आवश्यक काम से श्रीनगर आए थे ।जिनके नाम (1)अमित कुमार पुत्र नत्थू लाल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम गबनी पोस्ट ऑफिस चंद्रपुरी थाना अगस्तमुनि जनपद रुद्रप्रयाग (2) सुमित कुमार पुत्र नत्थू लाल उम्र 21 वर्ष निवासी उपरोक्त है समयनावक्त होने के कारण मृतकों के पंचायतनामा की कार्यवाही आज-09/09/23 को कीई जाएगी।