रेलवे प्रभावितों की समस्याओं को लेकर रुद्रप्रयाग विधायक विधायक भरत सिंह चौधरी ने रेलवे मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपे।
पुर्नवास पैकेज घोषित करने स्थानीय बेरोजगारों को परियोजना में रोजगार उपलब्ध करवाने एवं भूमि अधिग्रहण में विसंगतियों को लेकर सौंपे ज्ञापन।
नई दिल्ली में केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार श्री अश्विन वैष्णव के साथ प्रदेश के वरिष्ठ केबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज श्री डॉ धन सिंह रावत एव विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी व कर्णप्रयाग श्री अनिल नौटियाल के मुलाकात की।
इस दौरान विधायक श्री भरत सिंह चौधरी के द्वारा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन निर्माण से प्रभावितों की समस्याओं को रेल मंत्री को अवगत कराया गया। पैकेज 08 के अंतर्गत मरोड़ा गाँव जो पूरी तरह धंस चुका है। उनके विस्थापन के लिए ग्रामवासियों के लिए शीध्र ही पुर्नवास पैकेज घोषित करने साथ ही रेलवे प्रभावितों को परियोजना में रोजगार उपलब्ध करवाने एवं खांखर से नगरासु के मध्य परियोजना में इस्तेमाल हो रहे भारी विस्फोटों के कारण आस-पास बसे स्थानीय लोगों के घरों में हो रहे नुकसान क्षति-पूर्ति का मुआवजा सहित रेलवे विकास निगम द्वारा भूमि अधिग्रहण में की गई विसंगतियों को लेकर विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपा एव अवगत कराया गया। जिसमें माननीय रेल मंत्री द्वारा सभी विषयों का संज्ञान लिया गया। तथा जल्द श्रीनगर गढ़वाल आने पर सभी बिंदु पर चर्चा उनका समाधान निकालने के लिए आश्वस्त किया गया।