रुद्रप्रयाग। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा के पास बन रहा नया पुल गुरुवार सांय अचानक धरासाई हो गया। पुल टूटने के दौरान यहां मजदूर काम कर रहे थे किंतु शुक्र रहा कि सभी मजदूर अभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं किसी तरह कोई जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आ रही है। एक ओर उत्तराखंड के विकास के दावे किए जा रहे है वहीं कार्यदायी संस्था और एनएच लोनिवि की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में आ गई है। गुरुवार सायं 4 बजकर 10 मिनट पर पुल टूटा तो आसपास के लोग यहां जमा हो गए। सूचना मिलने पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं