उत्तराखंड पुलिस के पूर्व मुखिया रहे डीजीपी बी एस सिद्दू की मुश्किलें बढ़ने लगी है । धामी की जीरो टॉलरेंस वाली सरकार में पूर्व प्रशासनिक अधिकारी पर मुकदमा दर्ज किया गया । रिवर्ज फॉरेस्ट की जमीन कब्जाने ओर साल के पेड़ काटने पर पूर्व डीजीपी समेत 8 लोगो के खिलाफ राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है ।
पूर्व डीजीपी उत्तराखंड बीएस सिद्धू के खिलाफ जल्द हो सकती कानूनी कार्रवाही, पूर्व डीजीपी पर राजपुर थाने में हुआ मुकदमा हुआ दर्ज,
मसूरी में सरकारी जमीन पर कब्जे की कोशिश और पेड़ काटने का लगा है आरोप,
शासन ने उनके खिलाफ मुकदमे की दी है मंजूरी,वन विभाग ने दर्ज करवाया मुकदमा,
पूर्व डीजीपी बी एस सिद्धू ने वर्ष 2012 में मसूरी वन प्रभाग में वीर गिरवाली गांव में लगभग डेढ़ हेक्टेयर जमीन खरीदी थी,
इस जमीन से मार्च 2013 में साल के 25 पेड़ काट दिए गए थे,
सूचना मिलने पर वन विभाग ने जांच की तो पता चला कि संबंधित पेड़ जिस जमीन पर हैं वह रिजर्व फॉरेस्ट है,
पूर्व डीजीपी ने सिद्धू के खिलाफ वन विभाग ने जुर्माना भी काटा ,
जमीन कि भी रजिस्ट्री कैंसिल की गई,
वन सचिव विजय कुमार यादव की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया,