2 माह से खुदी हुई सड़क की नहीं हुई मरम्मत स्थानीय लोगों में आक्रोश

0
497

रिपोर्टर,,,सतीश कुमार मसूरी : एक टेलीकॉम कंपनी द्वारा सड़कों को दोनों ओर से खोद दिया गया है लगभग 2 माह के बाद भी सड़कों की मरम्मत नहीं हो पाई है जिससे स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है वायनबर्ग एलेन स्कूल जूनियर से रामा देवी इंटर कॉलेज को जाने वाले मार्ग की हालत दयनीय है बताते चलें कि इस मार्ग से स्कूली छात्र छात्राओं का आवागमन रहता है और यहां पर कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं उसके बावजूद भी सड़क की मरम्मत नहीं की गई है।

साथ ही सड़क को दोनों ओर से खोदा गया है जिससे उसका मलवा सड़क पर ही पड़ा हुआ है और इससे स्कूली छात्र छात्राओं के साथ ही स्थानीय लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बताते चलें कि जिओ फाइबर कंपनी द्वारा शहर की कई सड़कों को खोदा गया है जिसका अब तक मरम्मत नहीं हुआ है ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी नीरज अग्रवाल ने बताया कि इस मार्ग पर उनका निवास स्थान है और उनकी धर्मपत्नी भी इस मार्ग में चोटिल हो चुकी है इस संबंध में उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों को भी अवगत कराया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई उन्होंने कहा कि इस मार्ग से कई स्कूली बच्चे आते जाते हैं और अक्सर वे भी यहां पर चोटिल होते हैं।

इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि जिओ कंपनी द्वारा नगर पालिका से अनुमति ली गई थी परंतु यदि अभी भी सड़क की मरम्मत नहीं हुई है तो वे स्वयं वहां जाकर उसका निरीक्षण करेंगे और अधिकारियों को शीघ्र मार्ग की मरम्मत के दिशा निर्देश देंगे उन्होंने बताया कि इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और वर्क आर्डर भी तैयार है जल्दी ही इस मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here