उफनती नदी में चल रहा रेस्क्यू कार्य- 70 से 75 लोगो को SDRF ने निकाला सुरक्षित, रेस्क्यू जारी

0
1780

आज प्रातः SDRF कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि रात्रि अतिवृष्टि होने से बल्ला वाला, लक्सर हरिद्वार में बरसाती नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया जिस पर बने टापू पर लगभग 70 से 75 लोग फंस गए है।

सूचना मिलते ही ढालवाला से SDRF की डीप डाइविंग रेस्क्यू टीम फ्लड इक्विपमेंट के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुँची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया।

उक्त लोग गुर्जर है जो नदी किनारे खेतीबाड़ी का काम करते हैं, भारी बारिश से अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से वही फस गए।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू करते हुए 40 से 50 लोगो को सुरक्षित निकाल लिया है, टीम वही मोके पर मौजूद है व रेस्क्यू कार्य चल रहा है।

टनकपुर में रेसक्यू, शारदा नदी के बीच बने टापू पर फसे 70 लोगो को SDRF ने निकाला सुरक्षित।

आज प्रातः पुलिस उपाधीक्षक, टनकपुर द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि शारदा बैराज, टनकपुर में कुछ लोग नदी का जलस्तर बढ़ने से दूसरी ओर फस गए है, जिन्हें सुरक्षित निकालने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर पोस्ट हल्द्वानी से SDRF डीप डाइविंग रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के SI राजेश जोशी के हमराह तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त फसे हुए लोग नदी में रेत निकालने गए थे जो जल स्तर बढ़ने से नदी की बीच टापू बनने से वही फस गए।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत करते हुए नदी के तेज बहाव में फसे हुए लगभग 70 लोगो को नदी के बीच बने टापू से सुरक्षित निकालकर किनारे पहुँचाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here