रुद्रप्रयाग ।।रतनपुर आन्द्रिया थेडा मोटर मार्गके पास बलोरो वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुआ  जिसमे दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई ।आज दोपर चार बजे के लगभग रतनपुर से 3 किलो मीटर आगेअंधेरिया गांव के पास वाहन गहरी खाई में जा गिरा ।जिसमे चालक सहित 5 लोगो के सवार होनी की सूचना मिली है जिसमे दीपक पुत्र दिनेश उम्र 15 वर्ष व जय सिंह पुत्र मुर्खलिया उम्र 65 वर्ष की मौके पर ही मौत हुई है बलोरो वाहन सड़क से 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा ,जबकि घायल व मृतक वाहन से पहले छटक चुके थे ।

  1. रतनपुर आन्द्रिया थेडा मोटर मार्ग पर मूल्या आन्द्राया के समीप एक वाहन दुर्घनाग्रस्त हुआ है जिसकी सूचना ग्रामीणों ने आपदा कंट्रोल रूप को दी।
    सूचना पर DDRF, SDRF,पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर वाहन मे बेठे पाच ब्यक्तियो का रेस्क्यू किया गया जिसमें गंभीर घायलों को त्वरित अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया है
    घटना का विवरणः-
    वाहन सख्या-UK13TA1068
    घायल ब्यक्तियो- 3
    1 मनीष सिह पुत्र दिनेश सिह
    उम्र -12वर्ष
    2-दिनेश सिह पुत्र जसपाल सिह
    उम्र -45वर्ष
    3- राकेश सिह पुत्र नारायण सिह
    उम्र -42 वर्ष
    मृत ब्यक्ति- 2
    1- दीपक सिह पुत्र दिनेश सिह
    उम्र -14 वर्ष
    2-जयसिह पुत्र मुर्खल्या सिह
    उम्र -65 वर्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here