केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ने मेले के सफल आयोजन के लिये मेला समिति को विधायक निधि से 4 लाख रुपये देने की घोषणा ।
रुद्रप्रयाग ।जनपद रुद्रप्रयाग के अंतर्गत लगने वाले सबसे बड़े 5 दिवशीय औघोगिक विकास मेले का आज समापन हो गया है ।इस औघोगिक विकास मेले जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व यूपी से लेकर उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से आये लोगो के द्वारा दुकाने लगाकर ,विभिन्न महिला मंगल दलों , स्कूलों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमो,प्रदेश के प्रसिद्ध लोक कलाकारों द्वारा अपनी अपनी प्रस्तुति देकर मेले को दिव्य व भव्य बनाया गया था ।मेले के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री महावीर सिंह पंवार, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ नेता भाजपा विजय कप्रवान, श्रीनिवास पोस्ती, गंगाधर वशिष्ठ, अजय सेमवाल, बचन सिंह आदि ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
07 नवंबर से 11 नवंबर तक अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में आयोजित हुआ जनपद रुद्रप्रयाग का महत्वपूर्ण मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेला का समापन आज विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के साथ विधिवत रूप से मेला समिति की संरक्षक/विधायक श्रीमती शैला रानी रावत, मेला समिति की अध्यक्ष/नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अरुणा बेंजवाल की गरिमामयी उपस्थिति में समापन किया गया।
मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले के समापन अवसर पर विधायक केदारनाथ श्रीमती शैला रानी रावत ने कहा कि मंदाकिनी तट एवं अगस्त्य ऋषि की तपोभूमि पर 5 दिनों तक आयोजित मेला बहुत भव्यता के साथ आयोजित किया गया
जिसके लिए उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए मेला समिति के संयोजक विक्रम सिंह नेगी, महामंत्री हर्षवर्धन बेंजवाल सहित मेला समिति के सदस्यों का बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हुए बहुत-बहुत बधाई दी। उन्होंने कहा कि मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेला जनपद का एक महत्वपूर्ण मेला है, जिसमें सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की जानकारी आम आदमी को उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि मेले एवं त्योहार हमारी संस्कृति की धरोहर एवं पहचान हैं, जिसके माध्यम से मेल जोल एवं आपसी भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि बिना मेल जोल एवं बिना सहयोग के कोई भी कार्यक्रम सफल नहीं हो पाता है। इसमें सभी का सहयोग होना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि आपदा एवं कोरोना के बाद मंदाकिनी महोत्सव को बड़े भव्यता के साथ आयोजित किया गया है जिसमें जिलाधिकारी के निर्देशन में विभिन्न विभागों द्वारा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रदर्शनी आयोजित कर योजनाओं की जानकारी क्षेत्रीय लोगों को उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा भी मेले में अपने स्टाॅल लगाए गए हैं जिससे कि उनके उत्पादों की विक्री होने के साथ-साथ उन्हें नई पहचान मिलने के साथ-साथ उनका रोजगार भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में इस वर्ष लगभग 16 लाख यात्रियों ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए हैं तथा केदारनाथ यात्रा एक बड़ी चुनौती है जिसको सभी के सहयोग से सफलता पूर्वक संपादित किया गया है। इस यात्रा के दौरान लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हुए हैं जिसमें घोड़े-खच्चरों द्वारा एक अरब का व्यवसाय किया गया है। वहीं विभिन्न महिला समूहों द्वारा 80 लाख का व्यवसाय किया गया। उन्होंने कहा कि आने वाली यात्रा को और अधिक व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मंदाकिनी महोत्सव में विभिन्न विकास खंडों की महिला समूह एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई हैं। उन्होंने कविल्ठा प्राइमरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में सुंदर प्रस्तुति देने पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी बच्चों को 50 हजार रुपए की धनराशि देते हुए पुरस्कृत किया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में केवल 18 छात्र-छात्राएं हैं। केवल एक ही अध्यापक हैं फिर भी इनके द्वारा बेहतर कार्यक्रम प्रस्तुत किया है जो सराहनीय है तथा सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर उन्होंने मेले के सफल आयोजन हेतु मेला समिति को 4 लाख रुपए देने की घोषणा की।