बद्रीनाथ पूर्व विधायक इस्तीफा
*बद्रीनाथ से कांग्रेस पूर्व विधायक रहे राजेंद्र सिंह भंडारी ने आज पार्टी से अपना इस्तीफा देने के साथ ही भाजपा के केंद्रीय मुख्यालय सदस्यता ग्रहण करी..
कल कांग्रेस के पौड़ी गढ़वाल सीट से गणेश गोदियाल की रुद्रप्रयाग की जनसभा कार्यकताओ से वोट मांगते हुए नजर आ रहे थे।कुछ पत्रकरो के द्वारा जब बीजेपी ज्वाइन करनी बात की तो वो हंसी में टाल गए ।आज कांग्रेस को बाय बाय बोल कर बीजेपी की दिल्ली में सदस्यता ले ली।तो इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका एक लंबा राजनीतिक अनुभव रहा है..जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर तीन बार के विधायक रह चुके हैं..और इसी के साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके राजनीतिक अनुभव का भाजपा को आगामी समय में जरूर लाभ मिलेगा.