राजकीय प्राथमिक विद्यालय दानकोट में 21 लाख की लागत से नव निर्मित भवन का विधायक भरत चौधरी ने किया लोकार्पण।
बुनियादी शिक्षा को बेहतर बनाना सरकार का लक्ष्य- भरत चौधरी।
रुद्रप्रयाग//विकास खण्ड जखोली के सुदूरवर्ती क्षेत्र ग्राम पंचायत किमाना के दानकोट में 21 लाख की लागत से प्राथमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा किया गया। वर्ष 2018 से विद्यालय भवन जीर्णशीर्ण स्थिति में था। विधायक भरत सिंह चौधरी के प्रयासों से विद्यालय निर्माण के लिए वर्ष2 2022-23 में धनराशि स्वीकृत हुई जिसके बाद विद्यालय भवन का निर्माण हो सका। भवन लोकार्पण के अवसर पर विधायक भरत चौधरी ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि जो पठन पाठन में दिक्कतें होती है वो अब नही होंगी। उन्होंने कहा कि हमारे स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं बेहतर हो इसके लिए निरंतर कार्य किये जा रहे। जिससे हमारे नौनिहालों को अच्छी शिक्षा मिल सके। विद्यालय में वर्तमान 24 बच्चे अध्ययनरत उन्होंने सभी अभिभावकों एव शिक्षकों से छात्र संख्या बढ़ाने पर जोर देने की बात की। विद्यालय की मांग पर उन्होंने विद्यालय की चारदीवारी गेट निर्माण एवं प्रार्थना स्थल पर टाइल्स के लिए भी आश्वासत किया। इस अवसर पर उन्होंने जनता की समस्याओं को भी सुना एवं सरकार की योजनाओं की जानकारी से भी अवगत कराया। वही इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों एवं महिला मंगलदलो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।