पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के काफिले के सामने आया जंगली हाथी।

0
226

पौड़ी: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के काफिले के सामने आया जंगली हाथी,

भाग कर चट्टान पर चढ़कर पूर्व मुख्यमंत्री और साथियों ने बचाई जान,

देर शाम को पौड़ी दौरे मे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत का काफिला कोटद्वार दुगड्डा हाईवे से गुजर रहा था,

टूट गदेरे के पास अचानक हाथी निकल कर हाईवे पर आ धमका,

हाथी को नजदीक आता और आक्रमक देख त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित अन्य लोगों को वाहन छोड़ भागना पड़ा,

त्रिवेंद्र सिंह रावत का काफिला सतपुली से कोटद्वार की ओर आ रहा था,

पूर्व सीएम के काफिले में शामिल बीजेपी नेता पृथ्वीराज चौहान वाहन से निकलकर पहाड़ी पर चढ़ते हुए घायल हो गए।

https://youtube.com/shorts/iX1F1U_CERI?feature=share

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here