लहरो से डरकर नौका पार नही होती कोशिश करने वालो को कभी हार नही होती।
रुद्रप्रयाग ।किसी ने सही कहा परिश्रम करने वालो की अभी हार नही होती व सफलता किसी की मोहताज नही होती ।आज स्वास्थ्य ,शिक्षा व रोजगार को लेकर गांव के गांव खाली होते नजर आ रहे है ।लेकिन आज भी गांवों कही प्रतिभाएं ऐसी है जो महानगरों में रहने वालों को भी पीछे छोड़ जाते हैं ।
जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड जखोली ग्रामपंचायत धारकोट की सामान्य परिवार की रीना कैंतुरा ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित तीन तीन परीक्षा में सफलता प्राप्त की है ।रीना ने पटवारी,फॉर्स्टगार्ड ,कनिष्ठ लिपिक की परीक्षा पास कर चयन पाया।रीना ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने ही गांव में खुली मून लाईट पब्लिक स्कूल धारकोट से ली है 6 से 10वी शिक्षा जूनियर हाईस्कूल पाण्डवथली व इंटर की परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज तैला सिलगढ़ से प्राप्त की है।रीना ने उच्च शिक्षा अगस्त्यमुनि व डीएवी कॉलेज देहरादून से ली है।दुनिया मे अगर किसी छात्र की सफलता पर खुशी होती है तो उसकी प्राम्भिक शिक्षादाता को होती है ।आज रीना को भले ही उसकी मेहनत का फल उसे मिला है लेकिन उसकी सफलता की हकदार उसकी प्राथमिक शिक्षक भी है जिन्होंने पथ्थर से हीरा तरासने का काम किया है ।रीना ने तीन तीन सरकारी नोकरियो की परीक्षा में सफलता हासिल करके परिवार ही नही गांव ,क्षेत्र पट्टी का नाम भी उजागर किया है तीन तीन परीक्षाओं को पास कर के जो खुशी रीना के परिवार हो रही है उससे ज्यादा दुगुनी खुशी मून लाईट पब्लिक स्कूल की प्रधनाधिपिका अंजू पंवार व उससे पढ़ाने वाली अध्यापिका रोशनी भट्ट को भी हो रही है।ये अध्यापक हमेशा अपने छात्रा को उच्च स्थान पर देखना चाहते है और अन्य पढ़ने वाले छात्रों को सफल व्यक्ति का उदाहरण दे कर उस से प्रेणा लेने की बात करते है । रीना आगे भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर के PCS अधिकारी बनना चाह रही है ताकि सरकारी नोकरी में रहते हुए आम जन की सेवा कर सके ।रीना ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी प्राम्भिक स्कूल मून लाईट पब्लिक स्कुल व परिवार को दिया है जिन्होंने आज उसे इन परीक्षाओं तक पहुंचाया है ।आज रीना पूरे सिलगढ़ पट्टी के छात्र छात्रों के लिए आईडल कि तरह सामने होगी जिनका सामान्य परिवार व पिता प्राइवेट नोकरी, मां ग्रहणी होने के बाद भी तीन तीन परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपना सपना साकार किया है रीना की सफलता पर रुद्रपयाग विधायक भरत सिंह चौधरी,भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ,ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल,ज्येष्ठ प्रमुख नागेंद्र पंवार सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो,समाजिक कार्यकर्ताओ ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है ।