प्रभारी प्रधानाचार्य  सतीश कुमार के मारपीट व गाली गलौज की पूर्व में भी हुई थी शिकायत ।

पूर्व में भी उच्च अधिकारियों द्वारा उक्त अध्यापक को व्यवहार परिवर्तन लाने के दिए थे निर्देश।

खण्डशिक्षा अधिकारी ने प्रभारी प्रधानाचार्य के निलंबन की संस्तुति के लिये मुख्य शिक्षाधिकारी को कराया अवगत

 

रुद्रप्रयाग।
राइंका क्वीलाखाल के प्रभारी प्रधानाचार्य को शराब पीकर स्टॉफ और स्कूली छात्रों के साथ गाली गलौंच और हिंसक व्यवहार करना भारी पड़। मामला डीएम के संज्ञान में आने के बाद सीईओ द्वारा संबंधित प्रधानाचार्य को निलंबित करने बाबत शिक्षा निदेशक को पत्र भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार बीते कई दिनों से राइंका क्वीलाखाल के प्रभारी प्रधानाचार्य पर स्कूल में आकर बच्चों और स्टॉफ के साथ गाली-गलौज कर हिंसक व्यवहार करने का आरोप है। जिससे स्कूल का स्टॉफ और स्कूली बच्चे परेशान हो रहे हैं। बताया गया कि शुक्रवार को जब फिर से प्रधानाचार्य स्कूल में शराब पीकर पहुंचे और उन्होंने स्कूली छात्रों व स्टॉफ के साथ गाली-गलौज करने लगे तो स्कूली बच्चे कक्षा से बाहर आ गए। उनके साथ स्टॉफ भी बाहर आ गए। यही नहीं वह प्रधानाचार्य के खिलाफ धरने पर बैठ गए। शराबी प्रधानाचार्य भी स्कूल परिसर में आया और फिर से यहां भी स्टॉफ के साथ गाली-गलौज और हिंसक व्यवहार करने लगा। ऐसे में परेशान स्टॉफ ने अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष से मामले की शिकायत की। पीटीए अध्यक्ष ने मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद सिमल्टी को पूरी घटना की जानकारी देने हुए कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य के ऐसे व्यवहार से छात्र-छात्राएं असहज एवं असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वहीं अध्यापकों ने भी अपने मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया। इधर, मामला डीएम मयूर दीक्षित के संज्ञान में आते ही उन्होंने शीघ्र सीआई को कार्रवाई के निर्देश दिए। सीईओ विनोद सिमल्टी ने बताया कि यह निंदनीय घटना है। इस तरह के शिक्षक एवं प्रधानाचार्य को बख्सा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य सतीश कुमार के निलंबन के लिए शिक्षा निदेशक को पत्राचार कर दिया गया है। नियुक्ति देने वाले अधिकारी के स्तर से ही निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here