145 पदों के सापेक्ष 156पद हुए सृजित 

13 पदों की हुई बढ़ोतरी

देहरादून। उत्तराखंड में लम्बे समय बाद पीपीएस यानी प्रांतीय पुलिस सेवा ढांचे का पुनर्गठन हो गया है। नए ढांचे में पीपीएस के 145 पदों के सापेक्ष 156 पद हो गए हैं। पुराने ढांचे में दो पद हटाये गए और नए ढांचे के करीब 13 नए पदों को लेवल के साथ ऊंचे वेतनमान के साथ बढ़ोत्तरी की गई है। यानी दिवाली से पहले पीपीएस कैडर वालों को सरकार ने बड़ी सौगात दी दी है। पहली बार डीजीपी के सहायक के पद भी नया सृजित कर लेवल 14, ग्रेड पे 10 हजार तय किया गया। जबकि सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएससी, प्रशिक्षण, एएसपी एसटीएफ, एएसपी विजिलेंस हल्द्वानी, देहरादून आदि नए पड़ सृजित किये गए हैं। …..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here