पावर हाउस की नहर टूटने से हुआ भारी भूस्खलन,दो परिवार हुए बेघर।

0
563

*रिपोर्ट .पुष्कर सिंह नेगी*

चमोली -जनपद चमोली के नगर पंचायत थराली के वार्ड नंबर चार के प्राणमती के जैंता तोक की है जहां आज सुबह तड़के अचानक भारी भूस्खलन से दो आवासीय मकान मलवे में दब गए जबकि अन्य मकानों में भी मलवा पत्थरों से काफ़ी नुक़सान हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग पांच बजे जैंता गांव के ऊपर पहाड़ी से दो चीड़ के पेड़ों का भूस्खलन के कारण टूटने से उसके समीप से थराली पावर हाउस के लिए आ रही पानी की भारी भरकम नहर टूट गई जिससे नहर का सारा पानी नीचे आबादी की तरफ तेजी से बहकर भारी भूस्खलन का रूप धारण कर लोगों के मकानों को भारी क्षति पहुंचा गई। गनीमत यह रही कि यह घटना सुबह के समय हुई जिससे लोगों की जान बच गई है परंतु लोगों के आवासीय मकानों को भारी नुक़सान पहुंचा है।

घटना कि सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने वहां जाकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। इसके बाद प्रशासन की ओर से राजस्व उपनिरीक्षक आदि भी मौका निरीक्षण के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस नहर के टूटने से यह घटना घटी है उस नहर और पावर हाउस में विद्युत उत्पादन हो ही नहीं रहा है जबकि इस नहर में बिना बजह के पानी छोड़ा गया है ग्रामीण बताते हैं कि स्थानीय लोगों की अपील पर प्रशासन ने बरसात में इस नहर में पानी नहीं छोड़ने के निर्देश दिए थे परन्तु इसके बावजूद ठेकेदार ने लापरवाही से नहर में पानी छोड़ा हुआ है। लोगों का कहना है कि यदि नहर में बेवजह पानी नहीं छोड़ा जाता तो ऐसी भयंकर घटना नहीं घटती और लोग बेघर भी नहीं होते। बताते चलें कि यहां पर लगभग दस परिवार निवास करते हैं और सभी भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं जबकि मनोज पुरोहित और गोविंद पुरोहित की मकानें पूरी तरह से ध्वस्त हो गई हैं। बताया जा रहा है कि उक्त घटना के बाद भी ठेकेदार ने नहर का पानी बन्द नहीं करवाया है जिससे लोगों में दहशत बनीं हुई है।

स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रभावित लोगों ने तहसील में जाकर प्रभावित परिवारों को यथाशीघ्र न्यायोचित आर्थिक सहायता व मुआवजा देने की अपील की है।इस संबंध में दूरभाष पर क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक चंद्र सिंह बुटोला ने बताया कि सुबह ही सूचना मिलते ही वे टीम के साथ मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन किया और बताया कि अभी प्रभावित परिवारों को अहेतुक धनराशि दी जा रही है और शेष सहायता आदि नियमानुसार प्रभावित परिवारों को दिए जाने की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और बताया कि प्रभावित परिवारों को उनके निकटवर्ती रिश्तेदारों के घरों में शरण दिलाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here