उत्तराखण्ड पुलिस के 1611 कांस्टेबल को मिला प्रमोशन का तोहफा बने हेड कांस्टेबल।
हेड कांस्टेबल पद पर प्रोन्नत हुए जवानों की सूची हुई जारी
प्रथम चरण में नागरिक पुलिस के 1611 कांस्टेबल प्रमोशन पाकर बने हेड कांस्टेबल ।
सशस्त्र पुलिस, पी0ए0सी0 में शीघ्र पदोन्नित की जाएगी।
नागरिक पुलिस के शेष 380 पदों को शिथिलीकरण लेकर भरने का किया जा रहा प्रयास।
डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जवानों को दी बधाई
हेड कांस्टेबल पद पर पदोन्नति मिलने से पुलिस जवानों का बढ़ा मनोबल