इस अवसर पर ईद के पर्व को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने पर भी चर्चा की गयी।

रुद्रप्रयाग ।।पुलिस और आम जनमानस के मध्य आपसी समन्वय बनाये जाने के उद्देश्य से जनपद रुद्रप्रयाग के हरेक थाना क्षेत्रान्तर्गत सामुदायिक सम्पर्क समूह गठित है। उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 61 के अनुसार भी जनपद के पुलिस अधीक्षक, पुलिस बल की उसके कर्तव्यों निर्वहन में सहायता करने के लिए प्रत्येक पुलिस थाने के लिए समुदाय के प्रतिनिधियों से एक या अधिक समुदाय सम्पर्क समूह गठित किये जाने का प्रावधान है। इस सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय के माध्यम से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद के हरेक थाने पर सामुदायिक सम्पर्क समूह का गठन है तथा जनपद के पुलिस अधीक्षक सहित सम्बन्धित सर्किल के क्षेत्राधिकारियों द्वारा कम से कम प्रत्येक त्रैमास में अनिवार्य रूप से जनपद के सभी थानों पर सामुदायिक सम्पर्क समूह की गोष्ठी आयोजित की जाती है। सामुदायिक सम्पर्क समूह में सीनियर सिटीजन, छात्र, महिलायें, पुरुष, शिक्षाविद, समाजसेवी, समाज में रहने वाले प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं समाज के हर वर्ग के लोगों को सम्मिलित किया जाता है।
आज दिनांक 28 जून 2023 को पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा कोतवाली रुद्रप्रयाग से सम्बन्धित सामुदायिक सम्पर्क समूह (सीएलजी) सदस्यों के साथ पुलिस कार्यालय सभागार में गोष्ठी आयोजित की गयी।
गोष्ठी का शुभारम्भ आगामी 29 जून को होने वाले ईद पर्व को सकुशल ढंग से मनाये जाने व विगत वर्षों की भांति सामाजिक सौहार्द के साथ मनाये जाने की अपील के साथ हुआ । इस दौरान सम्भ्रान्त नागरिकों से त्योहार के दौरान आपसी भाईचारा, सौहार्द, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई, मीटिंग मे उपस्थित मुस्लिम समुदाय के नागरिकों को ईद की बधाई देते हुये त्यौहार को खुशी एवं हर्षोल्लास से मनाने के साथ-साथ त्यौहार के दौरान अनावश्यक/अनैतिक गतिविधियाँ न करने की हिदायत दी गयी। सभी के द्वारा त्योहार के दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने का अश्वासन दिया गया।
तदोपरान्त प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग द्वारा माह मार्च में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग की अध्यक्षता में आयोजित सी0एल0जी0 गोष्ठी के दौरान उठे बिन्दुओं को चर्चा में लाया गया। अधिकांश बिन्दुओं पर इस वर्ष की प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा से पहले ही कार्यवाही पूर्ण होनी पायी गयी। विशेषकर पुलिस के स्तर से वृहद रूप में बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कराया गया। स्थानीय लोगों व व्यापारियों से भी अपेक्षा की गयी कि वे लोग भी उनके यहां रह रहे बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अवश्य करवायें। पुलिस के स्तर से स्थानीय प्रशासन से वार्ता कर पार्किंग की समस्या कुछ हद तक दूर करायी गयी। कुछ बिन्दु प्रशासन के स्तर से अपेक्षित थे, उन पर भी सकारात्मक कार्यवाही हुयी।

पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा प्रचलित चारधाम यात्रा के पहले फेज में पुलिस को दिये गये सहयोग का आभार प्रकट किया गया। उनके द्वारा कहा गया कि बाहर से आने वाले यात्रियों के प्रति न केवल पुलिस बल्कि आमजनमानस का व्यवहार भी सही होना आवश्यक है। कुछ दिनों पूर्व पैदल मार्ग पर घोड़ा-खच्चर वालों का कृत्य किसी भी हद तक सही नहीं था। हमारे लोग बाहरी लोगों से कैसा व्यवहार करें, ये हमारे अन्दर से आना चाहिए। कोई भी कृत्य ऐसा नहीं होना चाहिए कि जिससे हमारे जिले का नाम खराब हो। जिले के अन्दर की अच्छी व्यवस्था बनाने की हम सबकी जिम्मेदारी है। उनके द्वारा कहा गया कि जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस पीड़ित केन्द्रित पुलिसिंग एवं अपने ध्येय वाक्य “मित्रता, सेवा, सुरक्षा” के साथ अपना कार्य कर रही है। अच्छे इंसान के लिए मित्र के रूप में व संवेदनशील एवं अपराधियों के प्रति पुलिस का सख्त रवैया का होना भी आवश्यक है। अवगत कराया गया कि पुलिस आपकी समस्या सुनने के लिए तथा सेवा करने के लिए है, कुछ मामलों में स्थानीय स्तर पर भी सहयोग की आवश्यकता रहती है। किसी भी प्रकार की समस्या के लिए तुरन्त 112 पर काॅल करने के लिये बताया गया। समाज ही पुलिस का आंख, कान, हाथ है, क्योंकि हरेक जगह पर पुलिस नहीं रह सकती। कुछ घटनाक्रम में समाज में रहने वाले लोग भी पुलिस को सूचना दे सकते हैं, सूचना पर पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग ने इस अवसर पर सभी से अपील की गयी कि वे अपने आस-पास रह रहे ऐसे बुजुर्ग व वरिष्ठ लोगों की सूचना दें जो अकेले निवासरत हों, और उनका हालचाल पूछने वाला भी कोई न हो। पुलिस के स्तर से इनसे सम्पर्क स्थापित कर आवश्यक मदद की जायेगी। इस पहल का हरेक सदस्य ने स्वागत किया गया। कुछ सदस्यों ने देर रात्रि तक ध्वनि विस्तारक यन्त्रों के संचालन होने के बारे में बताया गया, इस पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग को अपेक्षित कार्यवाही के निर्देश दिये गये। कुछ सदस्यों ने आस-पास के क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाये जाने का आग्रह किया गया, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग द्वारा सहमति प्रकट की गयी। नरकोटा खांकरा क्षेत्र में क्रैश बैरियर लगाये जाने के अनुरोध पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग ने अवगत कराया कि अब हरेक एन0एच0 पर क्रैश बैरियर लगाये जाने अनिवार्य हैं, इस सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग से भी समन्वय स्थापित किये जाने की हामी भरी गयी। सी0एल0जी0 सदस्यों ने इस बार की यात्रा के दौरान पुलिस व्यवस्थाओं व यातायात व्यवस्थाओं की सराहना की गयी। इसी प्रकार की अपेक्षाओं के साथ गोष्ठी का समापन किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक केशवानन्द पुरोहित, चौकी प्रभारी जवाड़ी दिनेश सिंह सती, चौकी प्रभारी घोलतीर सुरेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सीमा चौहान, प्रभारी आशुलिपिक नरेन्द्र सिंह, व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्री राय सिंह बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष व्यापार मण्डल श्री चन्द्रमोहन सेमवाल, श्री प्रमोद बगवाड़ी, श्री माधो सिंह नेगी, श्री बुद्वि बल्लभ ममगाईं, श्रीमती सुशीला बिष्ट सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here