रुद्रप्रयाग ।।जनपद रुद्रप्रयाग में होने वाली आगामी चारधाम को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग पहुंचकर पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जनपद पुलिस कार्मिकों के साथ संवाद कर कार्मिकों की समस्यायें पूछी गयी। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि अधीनस्थ पुलिस कार्मिकों के वैलफेयर और मनोबल बढ़ाये जाने हेतु निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं। हाल ही में पुलिस विभाग के सभी संवर्गों में पदोन्नति प्रदान की गयी है। कुछ पदों पर पदोन्नति हेतु आ रही दिक्कतों के चलते शासन स्तर पर समन्वय स्थापित कर शिथलीकरण प्राप्त कर पदोन्नति प्रदान की गयी है। निकट भविष्य में भी पुलिस कार्मिकों के कल्याण हेतु निरन्तर कार्य किये जायेंगे। पुलिस बल के आधुनिकीकरण की दिशा में भी कार्य किये जा रहे हैं। उत्तराखण्ड राज्य के अधिकांश जनपदों में हाल ही में कुल 6 थाने व 20 पुलिस चौकियां सृजित कर अधिक से अधिक क्षेत्र को पुलिस के अधीन सम्मिलित किया गया है। जनपद रुद्रप्रयाग के अन्तर्गत सृजित 2 रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों के गांवों मे निरन्तर भ्रमण कर जनता के बीच पहुंचकर संवाद स्थापित किये जाने के निर्देश दिए गए। ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत खुली पुलिस चौकी चोपता का पर्यटन की दृष्टि से एवं तुंगनाथ धाम के चलते अत्यधिक महत्व है, अभी से तुंगनाथ क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गये। बद्रीनाथ-केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालु इस मार्ग का भी भरपूर उपयोग करते हैं, इस मार्ग पर प्रभावी यातायात व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए गए।
आगामी समय में उत्तराखण्ड राज्य में चारधाम यात्रा प्रारम्भ हो जायेगी। जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित केदारनाथ धाम में पिछले कुछ सालों से अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है, ऐसे में नियुक्त होने वाले पुलिस बल द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण मनोयोग से किया जाना आवश्यक है।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा जनपद के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व सभी क्षेत्राधिकारियों के साथ आगामी यात्रा व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि यात्रा सम्बन्धी प्रशासनिक तैयारियों के साथ ही प्रशासन व पुलिस के नियुक्त होने वाले कार्मिकों की आवासीय व्यवस्था की जा रही है। पैदल मार्ग पर बर्फ हटाये जाने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग सहित राज्य मार्गों को दुरुस्त किया जा रहा है। सोनप्रयाग व सीतापुर की स्थायी पार्किंगों के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर भी अस्थायी पार्किंग व्यवस्थित की जा रही हैं।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा केदारनाथ धाम परिसर के अन्तर्गत भीड़ नियन्त्रण व श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराये जाने हेतु सेक्टरों में विभाजित कर अनुभवी निरीक्षकों को नियुक्त कर आवश्यक पुलिस प्रबन्धन किये जाने के निर्देश दिए गए। पैदल मार्ग पर लैण्ड स्लाइड स्थलों का चयन कर एसडीआरएफ की तैनाती सहित आवश्यक पुलिस बल तैनात किये जाने के निर्देश दिए गये।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के निकट पर्याप्त संख्या में जेसीबी, पोकलैण्ड मशीन सहित आवश्यक पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा अवगत कराया गया कि इस बार की यात्रा के सफल संचालन हेतु विभिन्न दायित्वों के सम्पादन हेतु नोडल अधिकारियों की तैनाती की जा चुकी है। यात्रा व्यवस्थाओं के सफल संचालन व भीड़ नियन्त्रण हेतु पुलिस के स्तर से नियुक्त होने वाले सेक्टर पुलिस अधिकारियों की तर्ज पर प्रशासन के स्तर से सेक्टर अधिकारी तैनात किये जा रहे हैं। भीड़ नियन्त्रण हेतु केदारनाथ धाम परिसर में बैरिकेडिंग करायी जा रही है।
इस वर्ष धाम हेतु संचालित होने वाली हैली सेवा प्रदाता कम्पनियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये जाने हेतु यूकाडा से अनुरोध किया जा चुका है। सुरक्षा की दृष्टि से केदारनाथ हेलीपैड पर बैरिकेडिंग कर सेक्टर में विभाजित कर प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती कर भीड़ नियन्त्रण हेतु पुलिस विभाग से उचित समन्वय स्थापित कर आवश्यक पुलिस बल तैनात कराया जायेगा।
एक दिवस हेतु निर्धारित क्षमता से अधिक की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की दशा में उनकी सुरक्षा व बुनियादी सुविधाओं के दृष्टिगत ऋषिकेश व आस-पास के क्षेत्र में ही अस्थायी रूप से रोके जाने का सुझाव दिया गया। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि इस सम्बन्ध में उनके स्तर से भी सक्षम पुलिस अधिकारी की तैनाती ऋषिकेश में करने के निर्देश दिए जायेंगे।