पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा केंद्रों पर रहेगी धारा144 ।
कल होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन रहेगा मुस्तेद।
रुद्रप्रयाग।। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा दुबारा हो रही पटवारी/लेखपाल भर्ती के लिये उत्तराखण्ड के सभी जनपदों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है ।भर्ती परीक्षा में किसी प्रकार का अवरोध न हो इसके लिये जिलो को भर्ती गाइडलाइन जारी की गई है ।
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जा रही पटवारी भर्ती केंद्रों पर जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू की गई है रुद्रप्रयाग जनपद में 8 केंद्रों पर पटवारी भर्ती परीक्षा सम्पन्न करायी जाएगी । इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु जनपद के सभी केन्द्रों पर सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है। इसके अतिरिक्त इन केन्द्रों के बाहर भी पुलिस बल मूवेबल स्थिति में रहेगा।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे अभ्यर्थियों से अपील है कि वे समय से अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल को चेकिंग इत्यादि में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।
अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक गैजेट्स, ब्लूटूथ डिवाइस, स्कैनर, मोबाइल, कैलकुलेटर, स्टोरेज डिवाइस, खाद्य पदार्थ, मैग्जीन, किताबें, पेन/बटन हॉल कैमरा, पेपर चिट्स, घड़ियां, इत्यादि लाये जाने की मनाही होगी तथा परीक्षा केन्द्र के गेट पर गहन चेकिंग के उपरान्त ही परीक्षा हाल में प्रवेश करने दिया जायेगा। किसी भी प्रकार की अनुचित सामग्री पाये जाने पर पुलिस के स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।परीक्षा केन्द्रों से बाहर किसी भी प्रकार के भीड़-भाड़ की मनाही रहेगी तथा परीक्षा केन्द्र की परिसीमा में धारा 144 द0प्र0सं0 लागू रहेगी।