प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के डामरीकरण के लिए ₹48 करोड़ की मिली स्वीकृति।
विधायक भरत चौधरी ने सरकार जताया आभार ।
रुद्रप्रयाग।।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत विकासखंड जखोली में तीन सड़कों के सुदृढ़ीकरण व डामरीकरण( हॉटमिक्स BC) के लिए ₹ 48 करोड़ की धनराशि स्वीकृत होने के साथ ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई। जिसमें बरसीर-रणधार-बधाणीताल सड़क सुदृढ़ीकरण व डामरीकरण( हॉटमिक्स BC) लम्बाई- 26.35 किमी लागत ₹25.60 करोड़,अमकोटि-त्युंखर-घरडा मखेत सड़क सुदृढ़ीकरण व डामरीकरण( हॉटमिक्स BC) लम्बाई- 10 किमी लागत ₹9.50 करोड़, बड़ियारगड-धौढंगी से सौराख़ाल सड़क सुदृढ़ीकरण व डामरीकरण( हॉटमिक्स BC) लम्बाई- 13.57 किमी लागत ₹12.21 करोड़।
इसमें सबसे महत्वपूर्ण बांगर पट्टी की बरसीर रणधार बधाणीताल सड़क जिसके हॉटमिक्स डामरीकरण लिए क्षेत्र जनता ने 2021 में जनांदोलन किया था। तब स्थानीय विधायक ने आंदोलन स्थल जनता से सड़क हॉटमिक्स कराने को लेकर आश्वस्त किया था। इसके साथ ही 2022 में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाणीताल में आकर सड़क हॉटमिक्स की घोषणा की थी। सड़कों की स्वीकृति मिलने के साथ ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होने पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया। साथ ही क्षेत्रीय जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा की जनता से जो- जो वादे किये है,वो सब डबल इंजन की सरकार में पूरे हो रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है। आज उसी का परिणाम है, सभी कार्य धरातल पर हो रहे है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के डामरीकरण की निरंतर जनता मांग कर रही थी। अब टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जल्द ही कार्य प्रारंभ होने और जनता को आवागमन के लिए अच्छी सड़कें उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हो रहे विकास कार्यों को देखते हुए आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा बडी जीत दर्ज करेगी और नरेंद्र मोदी जीके नेतृत्व में तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here