लोहाघाट।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित उत्तराखंड दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी लोहाघाट के प्रसिद्ध अद्वैत आश्रम मायावती में प्रवास कर सकते हैं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के द्वारा अपने मायावती प्रवास के दौरान इस बात की सहमति जताई जा चुकी है सरकार द्वारा मानस खंड कारीडोर बनवाया जा रहा है इसके अलावा कैलाश यात्रा मार्ग भी तैयार हो रहा है सरकार की मनसा चार धाम यात्रा से मानस खंड गलियारों को जोड़ना है मालूम हो लोहाघाट क्षेत्र के प्रसिद्ध अद्वैत आश्रम मायावती की स्थापना स्वामी विवेकानंद जी की प्रेरणा से 19 मार्च 1899 में सेवियर दंपत्ति के द्वारा करी गई थी और 3जनवरी 1901 से लेकर 18 जनवरी 1901 तक स्वामी जी ने यहां प्रवास किया था जो कि एक विश्व प्रसिद्ध आध्यात्म का केंद्र माना जाता है यहा काफी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी अपने प्रवास के दौरान यहां ध्यान लगा सकते हैं उत्तराखंड के सीएम धामी के द्वारा रात्रि प्रवास के दौरान यहां ध्यान लगाया गया था अगर पीएम नरेंद्र मोदी अद्वैत आश्रम मायावती आते हैं तो अद्वैत आश्रम मायावती व लोहाघाट क्षेत्र को पर्यटन के क्षेत्र में एक नई पहचान मिलेगी इसके अलावा पीएम मोदी पिथौरागढ़ जिले के प्रसिद्ध नारायण आश्रम में प्रवास कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here