रुद्रप्रयाग।।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत तल्ला नागपुर चोपता क्षेत्रांर्गत चोपता में कार्यक्रम आयोजित कर पात्र 17 लाभार्थियों को उज्वला योजना के निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए गए।

कार्यक्रम का आयोजन विधायक केदारनाथ विधायक श्रीमती शैला रानी रावत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें उन्होंने क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत चोपता में तुंगेश्वर भारत गैस सर्विस के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक केदारनाथ श्रीमती शैला रानी रावत को आमंत्रित किया गया। जिन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पात्र 17 लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए गए। इस अवसर पर उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है तथा सभी जनमानस को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत ग्रामीणों को उपलब्ध हो इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का देश एवं प्रदेश के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित कर लोगों को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराकर लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो तथा लकड़ी के धुंऐ से किसी प्रकार की कोई बीमारी न हो इसके लिए उन्होंने उज्जवला योजना के तहत महिलाओं की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए उज्जवला गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने तुंगेश्वर भारत गैस सर्विस की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र में गैस एजेंसी के संचालन से क्षेत्र की जनता को चोपता में ही आसानी से गैस सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है तथा क्षेत्र वासियों को इसका लाभ उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने सभी से अपेक्षा की है कि इस योजना के तहत जनपद में 413 लाभार्थियांें का चयन किया गया है तथा अब तक 392 लोगों को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जा चुके हैं शेष पात्र लोगों को गैस उपलब्ध कराए जाने की कार्यवाही गतिमान है। जिन 17 पात्र व्यक्तियों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं उनमें श्रीमती कविता देवी, हेमंती देवी, मनीषा देवी, गुडडी देवी, सुला देवी, सरिता देवी, महेश्वरी देवी, रेश्मा देवी, राजेश्वरी, उषा देवी, सुशीला देवी, सजनी देवी, रजनी देवी, दीपा देवी, राधा देवी, ललिता देवी एवं रचना देवी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here