जिला प्रशासन के साथ मिलकर रीसाईकिल कम्पनी हैदराबाद ने प्लास्टिक उन्मूलन अभियान किया शुरू|

0
296

रुद्रप्रयाग-केदारनाथ यात्रा में अब प्लास्टिक और कचरा टिक नहीं पायेगा।जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग के साथ मिलकर
रीसाईकिल कम्पनी हैदराबाद ने केदारनाथ धाम की यात्रा में यूज होने वाले प्लास्टिक और कचरे से धाम में फैलने वाली गन्दगी को लेकर एक नये अभियान की शुरुआत कर दी है।
बता दें केदारनाथ धाम समेत केदारघाटी में यात्रा मार्ग पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रशासन ने एक विशेष पहले शुरू की है। इसके लिए 265 दुकानदारों को क्यूआर कोड दिया गया है। दुकानों से बेची जाने वाली पानी व पेय पदार्थ की प्लास्टिक की प्रति बोतल की कीमत दस रुपये अतिरिक्त रखी गई है। बोतल वापस करने पर दस रुपये वापस लौटा दिए जाएंगे। अगर कोई व्यक्ति इधर-उधर पड़ी बोतलों को इन दुकानों व कलेक्शन सेंटर पर जमा करता है तो उसे भी प्रति बोतल दस रुपये मिलेंगे। इसके लिए तहसील प्रशासन ने गुप्तकाशी से केदानाथ तक 14 कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं। जिस पर यात्री अपनी बोतलें जमा कर सकते हैं। एसडीएम ऊखीमठ जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि प्रशासन ने हैदराबाद की एक समाजिक संस्था रिसाइकल के सहयोग से गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम तक स्वच्छता के लिए यह पहल की है। इसके लिए 265 दुकानों को चयनित कर इन्हें क्यूआर कोड आवंटित किए हैं। दुकानों से बेची जाने वाली बोतलों पर भी क्यूआर कोड लगाया जाएगा। ताकि पता लग सके की बोतल स्थानीय बाजार से ही खरीदी गई है।

इस दिशा में गुप्तकाशी एवं सोनप्रयाग में व्यापारियों, टैक्सी यूनियन, होम स्टे एवं होटल कारोबारियों के साथ बैठक कर अभियान को सफल बनाने की अपील की है। बताया कि यात्रियों से पेय पदार्थ की बंद बोतल पर 10 रुपये अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है। खाली बोतलें कलेक्शन सेंटरों पर जमा करने पर यह दस रुपये वापस लौटाए जा रहे हैं।यदि कोई यात्री बोतल फेंक देता है तो एकत्र करने वाले को दस रुपये प्रति बोतल दिया रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here