धोखाधड़ी/ठगी व साइबर अपराधी कहीं भी छुपे हों पिथौरागढ़ पुलिस छोड़ेगी नहीं

0
1415

pithoragarh-police-will-not-leave-if-fraud-fraud-and-cyber-criminals-are-hiding-anywhere

पिथौरागढ/ रिपोर्ट : दीपक जोशी :

इन्श्योरेन्स में पैसा लगाकर मुनाफा देने का प्रलोभन देकर लाखों की धोखाधड़ी करने वाली महिला को पिथौरागढ़ पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर से किया गिरफ्तार

23.12.2021 को श्रीमती नीतू टम्टा पत्नी श्री प्रकाश टम्टा वार्डः- कुमौड़, थानाः- पिथौरागढ़ जिलाः- पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीत दी कि उसके साथ ROYAL PANTHER नाम की एक फ्राँड़ कम्पनी के द्वारा तील लाख रुपये की ठगी कि गयी है ।

जिसमें संतोष कुमार नाम के एक व्यक्ति ने इंश्योरेन्स में लगाकर अच्छा मुनाफा देने का प्रलोभन देकर तीन लाख रुपये ROYAL PANTHER नाम कि फ्राँड कम्पनी के अकाउन्ट में डालने को कहा गया परन्तु पैसे देने के 2 माह बाद ही किस्तों में आने वाला पैसा बंद हो गया तथा संतोष कुमार का भी कोई पता नही है । तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में *धारा 420/120B भादवि* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । विवेचना के दौरान *अभियुक्ता तनुजा जोशी उर्फ तनुजा पुनेठा, सन्तोष कुमार व माधुरी गहलोत* प्रकाश में आये ।

पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह* के आदेशानुसार, *पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, श्री महेश चन्द्र जोशी व पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स श्री सुमित पाण्डे* के पर्यवेक्षण में *उ0नि0 राकेश राय कोतवाली पिथौरागढ़* के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी ।

पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्ता तनुजा जोशी उर्फ तनुजा पुनेठा को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है तथा दिनांक 18.05.2022 को *अभियुक्ता माधुरी गहलोत पत्नी प्रशान्त चौहान निवासी ग्राम ज्योतहिम्मा, मकरपुरी थाना स्योहारा जिला बिजनौर उ0प्र0* को दबिस देकर *ज्योतहिम्मा उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया*। अभियुक्त संतोष कुमार की तलाश जारी है । अभियुक्ता को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

*पुलिस टीम का विवरण*
1. उ0नि0 राकेश राय- चौकी प्रभारी ऐचोली
2.महिला उ0नि0 बबीता टम्टा
3.का0 सतेन्द्र सुयाल
4.का0 राजकुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here