पिथौरागढ़: जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

0
1609

पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट: जिलाधिकारी पिथौरागढ़/ जिला निर्वाचन अधिकारी पिथौरागढ़ डा0 आशीष चैहान द्वारा जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किये जाने आदि के संबंध में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक व स्वास्थ्य विभाग के अन्य विभागीय अधिकारियों को उक्त संबंध में विचार विमर्श कर जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक बेहतर किये जाने, चिकित्सालय में नियमित सफाई, आवश्यक चिकित्सा उपकरणांे, दवाइयों आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश देने के साथ ही चिकित्सालय में वर्तमान में उपलब्ध चिकित्सा सामग्रियों व जिला चिकित्सा प्रबन्धन समिति के माध्यम से किये गये कार्यों आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली गयी।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सालय परिसर के संबंध में जानकारी लेने के साथ ही चिकित्सालय के कर्मचारियों, सिस्टर आदि के संबंध में प्रमुख चिकित्साधिक्षक से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की गयी। उन्हें उक्त संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गये। जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय में भर्ती मरीजों आदि से उनका हाल-चाल जाना गया व उनसे उनकी राय ली गयी।

जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई का बेहतर घ्यान रखने, दवाईयो आदि की व्यवस्था रखने, मरीजों हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने व आदि के संबंध में निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रमुख चिकित्साधीक्षक जिला चिकित्सालय व अन्य चिकित्सा विभाग के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here