रुद्रप्रयाग । चमोली के अलकनंदा नदी के पास नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत बन रहे सीवर प्लांट में आज सुबह 11 बजे के लगभग करंट फैलने से वहीं ड्यूटी के दौरान बलिदान देने वाले चौकी प्रभारी पीपलकोटी के उप निरीक्षक प्रदीप रावत के निधन से उखीमठ तहसील के उथिंड में शोक की लहर छा गई और परिवार में निधन की खबर सुनते ही कोहराम मचा हुआ है।देर सायं तक उनका पार्थिक शरीर ऊखीमठ पहुंचेगा और गुरुवार को मंदाकनी के किनारे उनके पैतृक घाट पर अंतिम संस्कार पुलिस बल के साथ गमगीन माहौल में किया जायेगा ।उनके निधन पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों,विभिन्न सामाजिक संगठनों ,ग्रामीणों एवं परिजनों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है ।