रिपोर्ट भगवान सिंह सतपुली: सतपुली कोटद्वार पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलेठी के समीप लगभग दोपहर तीन बजकर पन्द्रह मिनट पर पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें वाहन सवार चालक घायल हो गया।
सतपुली थानाध्यक्ष लाखन सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर लगभग तीन बजकर पन्द्रह मिनट पर सूचना प्राप्त हुयी कि पाटीसैन से सतपुली की ओर आ रहा पिकअप वाहन मलेठी के समीप खाई में गिर गया है।
जिसकी सूचना मिलते ही सतपुली पुलिस व एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन से घायल चालक को निकाला गया । जिसमें वाहन चालक सुखदेव पुत्र तजवार सिंह निवासी कोटलमंडा घायल हो गया जिसे मामूली चोट आई है । घायल को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में प्राथमिक उपचार के उपरान्त छुट्टी दे दी गयी ।
मौके पर थानाध्यक्ष लाखन सिंह सहित कांस्टेबल देशराज, कुलदीप सहित सतपुली एसडीआरएफ टीम मौजूद रही ।