पैट्रोल पम्प मालिको को सख्त हिदायत, पर्याप्त पैट्रोल व डीजल रखे।

0
326

असुविधा हुई तो होगी कारवाही, एयर पंप मशीन हर हाल मे लगानी होगी।

रुद्रप्रयाग – रुद्रप्रयाग जिले इस बार यात्राकाल के शुरूआती दौर मे पैट्रोल पंपो पर भारी अव्यवस्थाये देखने को मिली, अगर किसी दिन हाईवे कही बन्द हो गया तो लोगो को पैट्रोल पम्पो पर असुविधा का सामना करना पड़ा, लेकिन तक न जाने पूर्ति विभाग कहा सोया था, लेकिन अब दूसरे चरण की यात्रा को लेकर विभाग ने कमर कस दी है। इसी को लेकर पूर्ति अधिकारी ने जिले के सभी पैट्रोल पंप मालिको की बैठक ली। जिसमे साफ हिदायत दी की यात्राकाल मे किसी भी प्रकार की असुविधा पैदा ना हो इसके लिए हर समय क्षमता के अनुरूप पैट्रोल व डीजल उपलब्ध रखे। यदि आमजनमानस को इस सुविधा के अनावश्यक परेशानियो का सामना करना पड़ा तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही एयर पंप मशीन भी हर हाल मे लगानी होगी। पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने कहा की हर पैट्रोल पम्प पर एयर पंप मशीन होनी जरूरी है और नियम भी यही कहता है, अगर लापरवाही गयी तो छोड़ा नही जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here