।हरिद्वार ।। पटवारी पेपर लीक मामले में जांच कर रही एसआईटी ने 2 ओर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, प्रकरण में थाना कनखल पर दर्ज मुकदमें की तफ्तीश मिलने के बाद लगातार जांच में जुटी एस.आई.टी. टीम द्वारा अब तक 08 आरोपियों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है। गिरफ्तार किए जा चुके 08 आरोपियों में से मुख्य आरोपी चाचा-भतीजे संजीव दूबे और राजपाल को एसआईटी द्वारा 4 दिन का रिमाण्ड हासिल किया। रिमाण्ड के दौरान मिली अहम जानकारी के आधार पर एसआईटी ने उक्त प्रकरण से सम्बन्धित कई संदिग्ध दस्तावेज व अन्य सामग्री बरामद करने के साथ साथ आरोपियों राजपाल, संजीव दुबे व अन्य के साथ मिलकर अभियर्थियों को पेपर पढ़वाने समेत अन्य कई प्रकार के सहयोग करने के आरोप में दीपक व सौरभ को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा प्रिन्टर क्रय कर पेपर की फोटोस्टेट निकालकर बिहारीगढ स्थित रिजार्ट में अभ्यर्थियों की निगरानी की गई व सॉल्व किए गये पेपरों को नष्ट किए जाने की पुष्टि की गई। दोनो आरोपियों के कब्जे से अभ्यर्थियों से लिए गए धन का लेखा जोखा सम्बन्धित दस्तावेज बरामद करते हुए पुलिस टीम ने प्रिंटर तथा अन्य दस्तावेज बरामद किये। आरोपियों की निशांदेही पर पेपर लीक प्रकरण के द्वारिका दिल्ली स्थित तीसरे घटनास्थल को भी चिन्हित किया गया । उक्त स्थल पर आरोपियों द्वारा अपने रिश्तेदारो को ले जाकर पेपर पढ़वाया गया था। टीम द्वारा उक्त पेपर लीक हेतु प्रयुक्त आरोपियों राजपाल का रिश्तेदार की बोलेरो तथा पेपर के फोटो लेने वाले मोबाइल सम्बन्धित साक्ष्य भी बरामद किए गए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here