ऋषिकेश-पत्रकार योगेश डिमरी पर जानलेवा हमला करने वाला हिस्ट्रीशीटर शराब माफिया सुनील उर्फ़ गंजा को ऋषिकेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार सुनील उर्फ गंजा को गली नंबर 1 इंदिरा नगर कॉलोनी ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्त को जल्द न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
वहीं ऋषिकेश के पत्रकार योगेश डिमरी पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने आज सड़कों पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया इस दौरान लोगों ने देहरादून रोड स्थित कोतवाली के सम्मुख जबरदस्त प्रदर्शन किया।
बता दें कि शराब माफिया द्वारा कल 01 सितंबर को मारपीट से योगेश डिमरी के सिर में ,जबड़े मे और पैर मे गंभीर चोटें आई थी,जिनका ईलाज वर्तमान मे एम्स अस्पताल ऋषिकेश मे चल रहा है। योगेश डिमरी को पहले सरकारी अस्पताल ऋषिकेश में ले जाया गया था।उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकारी अस्पताल ऋषिकेश से उन्हें एम्स अस्पताल ऋषिकेश रेफर कर दिया था।वादी द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र पर कोतवाली ऋषिकेश में मु.अ.सं.- 456/24 धारा 109 (1),352 बी एन एस बनाम सुनील उर्फ गंजा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गयी।मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा तत्काल नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया था।पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निर्देशन में तीन अलग-अलग पुलिस टीम गठित की गई,जिस पर गठित टीम द्वारा उक्त नाम दर्ज अभियुक्त को आज शनि देव मंदिर रानी पोखरी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।