रुद्रप्रयाग ।।विकासखंड जखोली के आदर्श इंटर कॉलेज पौठी में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भरत सिंह चौधरी कार्यक्रम अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह के द्वारा प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा विद्यालय पत्रिका “स्पन्दन” का विमोचन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनयदीप पैनोली द्वारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया साथ ही विद्यालय की विभिन्न समस्याओं के साथ ही विद्यालय में कक्षा-कक्षाओं की मांग की गई। वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद सेमल्टी द्वारा छात्र-छात्राओं को आने वाले बोर्ड परीक्षाओं तैयारियों को लेकर चर्चा की। एवं परीक्षाओं के लिए मेहनत करने के बच्चों को प्रेरित किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा संबोधित करते वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया। साथ ही विद्यालय की शानदार प्रगति रिपोर्ट के लिए सभी अध्यापकों को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि, बिना परिश्रम के कोई भी सफलता प्राप्त नहीं होती है। यदि जीवन में सफलता अर्जित करनी है, तो उसके लिए कठिन परिश्रम करना जरूरी है। साथ ही अपना एक लक्ष्य निर्धारित कर उसमें निरन्तर मेहनत कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ उन्होंने अभिभावकों एवं स्थानीय लोगों से अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में जो भी कमियां है, उनको दूर करने का सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों को बंद होने से बचाना है, तो हमको अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में भेजना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय की जो भी समस्या है, उनका समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में 60 सेट फर्नीचर एवं विद्यालय को कंप्यूटर उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई। साथ ही पौठी-ह्यूना सड़क निर्माण करवाने के लिए भी क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह ने कहा कि जिले में बच्चों को बेहतर शिक्षा इसके लिए निरंतर प्रयासरत है। साथ ही विद्यालय में जिला योजना से दो कक्षा-कक्षाओं निर्माण करवाने के लिए आश्वत किया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्रों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुमन राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य धनेश्वरी देवी, अभिभावक संघ अध्यक्ष सुरेंद्र रावत, पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री मेहरवान सिह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र भंडारी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित प्रदाली, विजय राणा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here