देहरादून-पाखरो रेंज घोटाले में सीबीआई के बाद अब ईडी ने भी कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत पर शिकंजा कसता नज़र आ रहा है। मामले में दो दिन पहले ईडी ने हरक सिंह रावत को समन जारी किया था।हरक सिंह रावत आज सुबह करीब 10:30 पर ईडी के दफ्तर पहुंच गए हैं , पूछताछ के लिए तलब किये गए हैं।

पाखरो रेंज घोटाले के मामले में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत आज ईडी ऑफिस पहुंचे हैं। पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पाखरो रेंज घोटाले के मामले में वर्ष 2022 में विजिलेंस के हल्द्वानी सेक्टर में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में तत्कालीन कुछ अधिकारियों (जिनमें पूर्व डीएफओ किशनचंद भी शामिल थे) को गिरफ्तार भी किया गया था। पिछले साल अगस्त में विजिलेंस ने हरक सिंह रावत और उनके परिचितों के संस्थानों पर छापे मारे थे। बताया गया था कि यहां एक पेट्रोल पंप पर सरकारी जनरेटर बरामद हुआ था। हालांकि, जांच अभी और आगे बढ़ती इससे पहले ही हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई को जांच सौंप दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here