कल रात बारात से भरी बस खाई मे गिरने पर 15 घण्टो के व्यतीत हो जाने के बाद भी रेस्क्यू अभियान नही हो पाया पूरा ।
अभी भी कही बराती बताये जा रहे है खाई में ।
बस में सवार बताये जा रहे हैं 45 लोग ।
रेस्क्यू करने के लिये अन्य जनपदों से मांगी जा रही टीमें।

बीरोखाल । पल भर में खुशियों पर छाया मातम ।
बड़ी खबर पौड़ी जिले की बीरोंखाल की हैं ।जंहा कल रात्रि को बरात की बस खाई में गिर गयी थी ।रात को अंधेरा होने व विकट परिस्थिति होने से रेस्क्यू करने में दिक्कतें आ रही है । बस कोटद्वार के लालढांग से बीरोखाल के कांडा गांव जा रही बारात की बस कल रात करीब 7बजे 500 मीटर गहरी खाई मे जा गिरी ।

घटना पौड़ी जिले के बीरोखाल और रिखणीखाल के बीच सिमड़ी मे हुई, सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस रात ही घटनास्थल पर पहुंच गई थी जिसके बाद से ही बारतीओ को खाई से निकालने का काम किया जा रहा है साथ ही कोटद्वार से भी एस डी आर एफ की टीम घटना स्थल के लिए रवाना कर दी गई थी जिससे की बचाव कार्य तेज़ी से किया जा सके… हालांकि हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है लेकिन बस मे 45 से ज़्यदा बारतीओ के होने की सूचना है जिसमे से दो से 25 लोगो की मोके की खबर सामने आ रही है ।

 

और अभी भी रेस्क्यू अभियान जारी है ,मौत के आंकड़े इससे कई ज़्यदा भी हो सकते है, वहीं जिन लोगो को गंभीर चोटे आई है उनको कोटद्वार बेस अस्पताल के लिए रेफर कर दियागया है, मालूली चोटे वालो को पास के अस्पताल मे ही उपचार दिया जा रहा है वही रेस्क्यू ऑपरेशन मे तेज़ी लाने के लिए आसपास के इलाकों से भी एस डी आर एफ की टीमें बुलाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here