चमोली-विकासखंड जोशीमठ के दूरस्थ गांव जुगजू के ऊपर एक बार फिर से पहाड़ी कहर बरसने लगा है।
गांव के सरपंच संग्राम सिंह ने बताया कि बुधवार की देर रात्रि लगभग 11:00 बजे के आसपास गांव के ऊपर की पहाड़ियां भरी आवाज के साथ टूटने लगी , जिस कारण ग्रामीणों को भागकर जंगल की गुफा में रात बितानी पड़ी ,
ग्रामीणों का कहना है कि 1 वर्ष पहले भी काफी दिनों तक यह पहाड़ी टूटकर इस के बोल्डर गांव में आते रहे जिस कारण से गांव में ग्रामीणों में डर का माहौल रहा , कहते हैं कि कई बार शासन प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी अभी तक ग्रामीणों की कोई सुध नहीं ली गई है और लोगों के जानमाल का खतरा अभी भी बना हुआ है|