“ऑपरेशन मुक्ति” भिक्षा नहीं शिक्षा को लेकर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा जनजागरूकता अभियान ।

0
491

रुद्रप्रयाग – उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक की महत्तवाकांक्षी योजना ऑपरेशन मुक्ति के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा सभी थानों, चौकियों ,और विभिन्न सेलो को ऑपरेशन मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिये गांव गली,कस्बा,विधालयो में जाकर जनजागरूकता चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
ऑपरेशन मुक्ति अभियान की नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स/यातायात जनपद रुद्रप्रयाग श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन के पर्यवेक्षण में जनपद रुद्रप्रयाग की ऑपरेशन मुक्ति टीमों द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग के स्कूलों में जाकर, स्थानीय जनमानस के साथ संवाद स्थापित कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।


उप निरीक्षक सोनल रावत के नेतृत्व में ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम जवाड़ी में पहुंचकर ऑपरेशन मुक्ति के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। चौकी प्रभारी घोलतीर (कोतवाली रुद्रप्रयाग) उप निरीक्षक योगेश कुमार के नेतृत्व में ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा कस्बा घोलतीर, नगरासू एवं सैक्रेड हार्ट स्कूल नगरासू में छात्र-छात्राओं को ऑपरेशन मुक्ति के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।


प्रभारी महिला सुरक्षा हेल्पलाइन जनपद रुद्रप्रयाग श्रीमती ज्योति कण्डारी के नेतृत्व में ग्राम सभा बर्सू, जनपद रुद्रप्रयाग में जागरुकता कार्यक्रम किया गया जिसमें स्थानीय महिलाओं को ऑपरेशन मुक्ति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उत्तराखंड पुलिस एप, महिला सम्बन्धी अपराधों, साइबर अपराध से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।
इसी कड़ी में उपनिरीक्षक सोनल रावत के नेतृत्व में ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा ग्राम नरकोटा क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय लोगों को ऑपरेशन मुक्ति के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा किसी भी प्रकार से भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों के सम्बन्ध में सूचना पुलिस विभाग को दिये जाने की अपील की गयी। इस अवसर पर ऑपरेशन मुक्ति टीम प्रभारियों द्वारा लोगों को उत्तराखण्ड पुलिस एप की विशेषताओं के बारे में भी बताया गया। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में अपना योगदान देते हुए अपने आस-पास बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति की जानकारी मिलने पर पुलिस के आपातकालीन नम्बरों (1090/112) पर सूचित करने की अपील की गई।

जनपद रुद्रप्रयाग की ऑपरेशन मुक्ति टीम में उप निरीक्षक योगेश कुमार, उप निरीक्षक ज्योति कंडारी, उप निरीक्षक सोनल रावत, आरक्षी कैलाश गोस्वामी, महिला आरक्षी नीमा, आरक्षी मनोज कुमार उपस्थित रहे। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से ऑपरेशन मुक्ति के सम्बन्ध में निरन्तर जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here